Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः  दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी आज शाम करीब 5:00 बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस रौनाही थाना क्षेत्र के चिर्रा जगनाथपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई यात्री का गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें थाना रौनाही पुलिस द्वारा रेक्यू कर जिला चिकित्सालय भेजा गया जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर आशुतोष सिंह ने घायल यात्रियों का इलाज शुरू किया और एक महिला की गंभीर हालत देखकर उसे मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर दर्शन नगर अयोध्या रेफर किया डॉ आशुतोष सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की 8 यात्री घायल हुए थे.

जिनमें से 7 व्यक्तियों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है और एक महिला जिसका नाम रीना देवी पत्नी रंजीत सोनी बिटोला चितवनपुर जिला मोतिहारी है की गंभीर हालत देखते हुए उसे मंडलीय हॉस्पिटल दर्शन नगर अयोध्या रेफ़र किया गया घायल यात्रियों के नाम इस प्रकार हैं वीरू किशन पुत्र रमन किशन उम्र 40 वर्ष, सुखनी किशन पुत्र वीरू किशन उम्र 35 वर्ष, राजू कुमार पुत्र पुलिस यादव उम्र 40 वर्ष, रणधीर कुमार पासवान पुत्र रामनाथ पासवान उम्र 20 वर्ष, दीपक पुत्र शिवजी भगत उम्र 35 वर्ष, उमाकांत साहनी पुत्र रामचंद्र साहनी 18 वर्ष, सपना कुमारी पुत्री रंजीत उम्र 16 वर्ष.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: