![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718354864-whatsapp_image_2024-06-13_at_8.16.01_pm.jpg)
चन्दौली धीना।पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय के निर्देशन में दिनांक 12.06.2024 को ग्राम मुरलीपुर निवासिनी महिला की फांसी लगाकर दहेज के लिये उसके ससुराल वाले हत्या कर दिये थे
जिसके संबंध में मृतका के भाई कृपाशंकर की तहरीर पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 38/2024 धारा 498ए/304-बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
नामजद अभियुक्तों की तलाश में धीना पुलिस जब ग्राम मुरलीपुर मृतका के ससुराल पहुँची तो मृतका का पति पवन व सास बिन्दा देवी घर पर मौजूद मिले जिन्हे दिनांक 13.06.2024 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः घर के दरवाजे से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।
नाम पता अभियुक्त-
1. पति – पवन कुमार पुत्र स्व0 महेन्द्र बिन्द नि0 ग्राम मुरलीपुर थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 23 वर्ष
2. सास- बिन्दा देवी पत्नि महेन्द्र बिन्द नि0 ग्राम मुरलीपुर थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 50 वर्ष
गिफ्तारी का स्थान - ग्राम मुरलीपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
दिनांक व समय – 13.06.2024 समय 07.00 बजे प्रातः
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना धीना जनपद चन्दौली
3. हे0का0 प्रेमनारायण थाना धीना जनपद चन्दौली
4. का0 विपिन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
5. का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली
6. म0का0 वन्दना गौतम थाना धीना जनपद चन्दौली
रिपोर्ट अलीम हाशमी