चन्दौली ।लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में राजनीति समीकरण रंग पकड़ने लगा है।चन्दौली में भाजपा की लहर को देखते हुए विपक्षी दल के नेता भी अपने सूझबूझ का परिचय देने में लग गए है।राजनीति रंग को देखते हुए शुक्रवार को सैयदराजा सेक्टर ४ से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी समाजवादी नेता महेंद्र चौहान ने अपने एक दर्जन सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया
।इसमें रवि चौहान,बिट्टू चौहान,महंत चौहान,रोशन लाल आदि शामिल रहे।इस दौरान चन्दौली के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने सभी सपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है।भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानती है।आज भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत है।
भाजपा विकास के लिए हमेशा कार्य कर रही है।गांवों को विकास से जोड़ने के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाने का काम किया गया है।पार्टी की सोच है की गांव के निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को योजना का लाभ मिले।इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह,मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी