Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

/चंदौली
क्षेत्र के हुदहुदीपुर व कांवर में आने वाले प्रशिक्षु आईएएस अधिकारीयो के आगमन को लेकर सेवड़ी हुदहुदीपुर में डीपीआरओ संग अन्य अधिकारीयो ने मंगलवार की शाम को सचिवालय भवन,ग्राउंड,साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया । उनके ठहरने,खाने पीने आदि विषयों पर औघड़ की मड़ई में बैठकर प्रधान आशुतोष कुमार सिंह के साथ चर्चा किया । 
              राष्ट्रीय स्तर पर कांवर गांव को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार व दो बार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से समान्नित किया जा चुका है । सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव को रास्ट्रपति, मुख्यमंत्री,डॉ. राममनोहर लोहिया वाराणसी मण्डल में,भारत सरकार नीति आयोग का प्रथम अवार्ड,आईएसओ सर्टिफिकेट,स्वच्छता पुरस्कार,जलजीवन मिशन ,डॉ. राम मनोहर लोहिया का दोबारा पुरस्कार मिल चुका है । जिसे लेकर 9 नवम्बर से लेकर 16 नवम्बर 24 तक प्रशिक्षु अधिकारी जनपद में क्षेत्रं भ्रमण हेतु निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी के निर्देश पर चिन्हित कर दोनो गांवो में प्रशिक्षु अधिकारी रुककर जायजा लेंगे । इसके लिए दोनो प्रधानो धीरज सिंह व आशुतोष कुमार सिंह को पत्र जारी हो चुका है । प्रशिक्षु अधिकारीयो के जनपद चन्दौली में आगमन को लेकर मंगलवार की देर शाम को जिला पंचायत अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा,सलाहकार अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव संग में ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी राकेश कुमार दीक्षित,ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार,तकनीकी सहायक शिव चरण सिंह ने ग्राम सचिवालय,राजकीय पशु  चिकित्सालय,मॉडर्न लाइब्रेरी,साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया । वही कुछ कार्यो के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: