चन्दौली सकलडीहा ।क्षेत्र के आलमपुर गांव में डीपीआरओ के निरीक्षण के बाद एक सप्ताह के लिए रोस्टर के अनुसार लगभग तीन दर्जन सफाई कर्मियों को लगाकर गांव की साफ सफाई करने का कार्य बुधवार से ही युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर ग्राम पंचायत की आबादी लगभग दस हजार है। इसका क्षेत्रफल लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में है। इसमें राजस्व गांव मुस्तफापुर, खानजहां चक, मोहम्मदपुर भी सिमटा हुआ है। दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर तालाबों की भी साफ सफाई कराई जा रही है।
बुधवार को अचानक डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने तालाब पर पहुंचकर साफ सफाई का जायजा लिया था। इसके बाद से धूस न्याय पंचायत के लगभग तीन दर्जन सफाई कर्मियों को आलमपुर गांव सभा में लगाकर गांव में फैली गंदगी को दूर करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
इसमें गांव की गलियां ,मुख्य मार्ग, नाली, तालाब ,मंदिरों की साफ सफाई कराई जा रही है।इसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव ने बताया कि रोस्टर के अनुसार सोमवार तक गांव की साफ सफाई कराई जाएगी
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)