बांदा - पूरा मामला बांदा जनपद के कचेहरी के अम्बेडकर पार्क का है जहां पर रविवार को भीमराव अम्बेडकर जी का 133 वा जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रविवार को सुबह से ही डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा में फूल माला चढ़ाकर और पुष्पांजलि कर किया गया उनको याद व उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया शहर में निकाली गई विशाल बाइक रैली जुलूस जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के हजारों अनुयाई व बहुजन सेवा संघ, संघमित्रा बौद्ध विहार, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा,व भारतीय बौद्ध महासभा बांदा ,भीम आर्मी,संत गाडगे समिति,आल शिक्षक कर्मचारी संघ, सहित अन्य बहुजन संगठन रहे।
बाइक रैली जुलूस के दौरान बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के अनुयाईयो ने जगह जगह स्टाल लगाकर फूल बरसाए व लोगो को जलपान आदि कराते नजर आए बांदा के कचहरी चौराहे पर अंम्बेडकर पार्क में मनाया गया उनका बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मोउत्सव कार्यक्रम ।