Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन की रविवार को लखनऊ के एक होटल में हुई बैठक हुई, जिसमे सभी के सर्वसम्मति से चंदौली निवासी डॉ. धनंजय सिंह को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में धर्मेंद्र गुप्ता को एक बार फिर महासचिव और जय सिंह को ट्रेजरार की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपाध्यक्ष पद पर प्रताप सिंह मलिक, डॉ. गायत्री सिंह, तारा देवी, सुधीर सिंह, डॉ. विवेक यादव और संदीप गोयल को चुना गया।

इसी तरह नीरज शर्मा और सुमित शर्मा सचिव चुने गये।इसके अलावा सर्वसम्मति से 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया।

नई कार्यकारिणी के गठन के बाद प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की रणनीति बनाई गई।

तय किया गया कि जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल विभागीय उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर एक-एक समस्या से अवगत कराएगा।
 

 

इस खबर को शेयर करें: