धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ किया गया।
वार्षिक क्रीड़ा समारोह के पहले दिन 100 मीटर तथा 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिनमें महाविद्यालय के विभिन्न एथलीट्स ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
क्रीड़ा समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को मशाल हस्थांतरित करते हुए वार्षिक क्रीड़ा समारोह का सुभारंभ करने की घोषणा किया ।
उसी महाविद्यालय के शिक्षाशात्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ सर्वेश तिवारी विशिष्ट अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहें। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग से प्रोफेसर विक्रम सिंह तथा प्रोफेसर टी. ओनिमा रेड्डी भी अतिथि के रूप में मंचाशीन रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुभाष राम ने किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर तथा वार्षिक क्रीड़ा समारोह के आयोजन सचिव डॉ. नौशाद अहमद ने किया।