Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक एवं साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात किए। डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत मां पीतांबरा गौशाला एवं मां पीतांबरा वृद्ध आश्रम का निर्माण हेतु पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि गौशाला में गौ सेवा एवं वृद्ध आश्रम में वृद्ध माता-पिता की सेवा बेहतरीन तरीके से करने के लिए, एक बेहतरीन सोच के साथ इसकी नींव रखी जाएगी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के जो भी मानक एवं नियम होंगे, उन सभी का पालन एवं जो योजनाएं इनके लिए होगी, उन योजनाओं का लाभ भी भरपूर लिया जाएगा। श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने साफ कहा है कि मां पीतांबरा गौशाला एवं मां पीतांबरा वृद्ध आश्रम के नाम पर किसी भी प्रकार की धन उगाही का कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा, संगठन के सभी कार्य निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से किए जाएंगे। विनोद कुमार ने यह भी बताया कि किसी भी संगठन को सफलतापूर्वक तभी चलाया जा सकता है जब जन सहयोग लेकर कोई कार्य किया जाए। विनोद कुमार ने कहा कि जन सहयोग से मिलकर इस शानदार गौ सेवा एवं वृद्ध आश्रम का निर्माण होगा।

इस खबर को शेयर करें: