Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः सकलडीहा ग्राम सभा में बीएसएनएल कार्यालय पर जाने वाले रास्ते की पुलिया कई दिनों से टूटे हाल में पड़ा हुआ है। वही इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना होने का डर लगातार सताता रहता है। जबकि पास में ही जल निगम विभाग द्वारा पानी के टंकी का निर्माण भी कराया जा रहा है।

 

वही ग्राम सभा से लेकर ब्लाक स्तर के कर्मचारियों का भी इस रास्ते से आना-जाना लगा रहता है। जबकि इसी रास्ते से आधार कार्ड का संशोधन व आधार कार्ड से जुड़े कई समस्याओं का समाधान के लिए अत्यधिक संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता हैं। इतना व्यस्त और उपयोगी रास्ता होने के बाद भी इस प्रकार की लापरवाही कहीं ना कहीं अधिकारियों के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त नाली को दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित करें। जिससे इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को सहूलियत प्राप्त हो और किसी अनहोनी घटना से भी बचा जा सके।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

 

 



 

 

 

इस खबर को शेयर करें: