Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोपीगंज नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी लेन पर बना नाला जाम होने से मलजल रास्ते के साथ दुकानें की ओर बहने लगा जिससे मजबूरन लोग दुकान बंद कर दिएl जिलाधिकारी के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों के साथ  प्रभारी अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुच कर सफाई कार्य शुरु करा दियाl


नगर से मलजल की निकासी की स्थाई व्यवस्था नही हो सकी हैl बारिश मे नाली नाला की सफाई करा दी जाती है लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से आए दिन समस्या सामने आ जाती हैl नगर के उत्तरी क्षेत्र मे जल जमाव की स्थित बनी रहती हैl


दो दिन पूर्व नाले का पानी ओवर फ्लो हो गया और नाले का पानी दुकानों की ओर फैलने लगा तो किसी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर दियाlजिलाधिकारी के निर्देश पर लाव लश्कर के साथ प्रभारी अधिशासी अधिकारी डा. अनुपम सिंह मौके पर पहुंच गएlजेसीबी लेकर पहुचे अधिकारी और कर्मचारी चेम्बर खोल कर सफाई कराने के साथ टैंक लेकर पानी निकालने का काम शुरु कर दियाlअधिशासी अधिकारी ने बताया कि

जिलाधिकारी के निर्देश पर सफाई का काम शुरु करा दिया गया है समस्या के स्थाई समाधान की योजना बनाई जाएगीlदुकानदार विकाश चौरसिया, सुरजीत यादव,दीप चंद,शिवम,योगेश,रमेश आदि ने बताया कि नाले का पानी भर जाने से तीन दिन से दुकान बंद करना पड़ा हैl

रिपोर्ट जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: