Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Bhadohi News : गोपीगंज नगर के रामलीला मैदान के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवर ब्रिज से जल निकासी पाइप नीचे सड़क पर गिर जाने से खड़ी कार का जहां शीशा टूट गया. वहीं ओवर ब्रिज के नीचे खड़े अन्य लोग बाल-बाल बच गये।


घटना के बारे में बताया जाता है कि मांडल शाप संचालक रितेश जायसवाल मछली शहर जौनपुर निवासी अपनी कार को पिलर संख्या 30 के सामने खड़ी कर मॉडल शॉप में गए थे इस दौरान हो रही तेज बारिश के बीच ओवर ब्रिज के ऊपर लगा प्लास्टिक का जल निकासी पाइप कार के ऊपर आ गिरा जिस दौरान कार के पीछे का शीशा जहां टूट गया.

वहीं बारिश के कारण ओवर ब्रिज के नीचे खड़े अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए। मामले में रितेश जायसवाल ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों से शीशा टूटने की बात कही गई तो उनके द्वारा गोल मटोल जवाब दिया गया ऐसे ही रहा तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना होगी तो इसका जवाब कौन देगा। बताते चलें पूर्व में भी ओवर ब्रिज के किनारे लगा सीमेंट का भारी भरकम डिवाइडर का टुकड़ा गिर चुका है।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: