![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716718663-whatsapp_image_2024-05-26_at_2.48.10_pm.jpg)
वाराणसी पर एक चित्रकमतदाता जागरूकता अभियान और जल बचाओ।ला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न स्कूलों से कछा 5 से लेकर 8 तक 9 से लेकर इंटर तक और ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएट तीन कैटेगरी में लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता का थीम था मतदाता जागरूकता अभियान और जल बचाओ। जिस तरह जल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है जल ही जीवन है उसी तरह देश के विकास के लिए मतदान भी बहुत जरूरी है।
इसी अभियान के तहत प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए ड्राइंग पेपर पर अपने हुनर को उकेरा था । तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सूर्य संस्कृति एवं टू वैली की तरफ से गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया।
अन्य सभी प्रतिभागियों को नमामिगंगे की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्य संस्कृति के फाउंडर सी. शेखर एवं विशिष्ट अतिथि ट्रू वैली के चेयरमैन प्रभु नारायण सिंह व राखी रानी थी। कार्यक्रम का संयोजन धर्मेंद्र कुमार पटेल गंगामित्र कोऑर्डिनेटर एवं गंगामित्रों की टीम मालवीय गंगा शोध केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की तरफ से किया गया था।
कार्यक्रम संयोजन में कमलेश यादव, संदीप राजभर, राधा मौर्य, बीनू पटेल, निधि तिवारी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता एवं रुबी गुप्ता ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार पटेल एवं कार्य धन्यवाद ज्ञापन बीनू पटेल ने किया।
रिपोर्ट धनेश्वर सहनी