![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729332385-whatsapp_image_2024-10-19_at_3.30.21_pm.jpg)
हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री ऑफिस ने भी इसकी पुष्टि की है। PMO ने कहा कि जब हमला हुआ तब PM नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि शनिवार को लेबनान से इजराइल पर 3 ड्रोन दागे गए। इनमें से एक कैसरिया शहर में एक इमारत पर गिरा। कैसरिया इजराइली PM नेतन्याहू का पैतृक घर है।
IDF के मुताबिक लेबनान से दो और ड्रोन लॉन्च किए गए थे, जिन्हें रोक दिया गया। इसके चलते गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे। IDF ने कहा कि वे ड्रोन के घुसपैठ की जांच कर रहे हैं।