![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739272291-whatsapp_image_2025-02-11_at_12.20.17_am.jpg)
जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा टल गया। लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने शराबी युवक अचानक लेट गया।
लोको पायलट की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। लोको पायलट ने ट्रैक पर युवक को देखकर
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।