![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729842740-whatsapp_image_2024-10-24_at_6.23.46_pm.jpg)
चंदौली चहनियां कस्बा में स्टेट बैंक के सामने सूखा पेड़ लटक रहा है । दो दिन पहले भी तार पर डाली लटकने के कारण कई घण्टे सप्लाई बाधित रही । यदि सूखे पेड़ को जड़ से नही हटाया गया तो तार व खम्भे क्षतिग्रस्त हो सकता है ।
चहनियां कस्बा में स्टेट बैंक के सामने एक सूखा पेड़ गिरने के कगार पर है । ये हाइटेंशन तार के सहारे लटक रहा है । दो दिन पहले भी लटककर पेड़ तार पर गिरने से सप्लाई बाधित हो गयी थी ।
बिजलीं सम्बीदा कर्मियों ने कुछ डाल को काटकर हटाकर सप्लाई चालू कराया था किंतु सूखा पेड़ अभी भी लटक रहा है । जो कभी भी खम्भा व तार को क्षतिग्रस्त कर सप्लाई बाधित के साथ साथ बिजलीं विभाग का नुकसान कर सकता है ।
इसके साथ ही बैंक पर भीड़ हमेशा रहती है जो कस्बा में जान माल का भी नुकसान कर सकता है । ग्रामीणों ने सूखा पेड़ हटाने की मांग किया है ।