संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी अवेयरनेस दिवस मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी इस तरह के 14 बच्चे है जिनकी माओ ने रो रो कर सरकार से गुहार लगाई और कुछ आर्थिक मदद की बात कही के सरकार इसे बच्चो की देख रेख के लिए कुछ परिवार की आर्थिक मदद हो सके मां बाप के लीला फाउंडेशन की रंजू बाला जी ने इनकी काफी मदद की है
और वाराणसी पीएमओ ऑफिस में कई बार पीड़ित और उसके माता पिता के साथ ज्ञापन सौंपा गया फिर भी आज तक कोई सहित नही मिली परिवार वालो की सरकार से अपील है के उनकी मदद की जाए मस्कुलर डिस्ट्रॉफी परिवार के द्वारा लखनऊ में महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की गई और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया इस संबंध में उनके द्वारा बताया गया की उनके द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का बीमारी से संबंधित जो भी समाधान उनके स्तर पर हो सकेगा, वह किया जाएगा
इस मुलाकात में वाराणसी में बच्चो की माताओं ने बच्चो के लिए आर्थिक मदद की मांगी जिसकी सूचना पहले भी कई बार वाराणसी के पीएमओ ऑफिस में ज्ञापन दिया था जिसमे कोई सुनवाई नही हुई है वाराणसी के राजेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट अखिलेश त्रिपाठी वाराणसी तथा सत्य प्रकाश पाठक आजमगढ़ से एवं सैकड़ो की संख्या में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी परिवार के लोग इकट्ठे थे।