Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

महोबाः कोतवाली चरखारी के ग्राम करहरा खुर्द में संतराम राजपूत नामक किसान ने आर्थिक तंगी के चलते अपने घर में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है किसान की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक किसान के भाई संदीप  ने बतलाया मृतक सुबह खेत से मूंगफली की फसल उखाल कर लाया था घर आने पर जब उसने  मूंगफली तोड़ी में उसमे दाना न देख वह परेशान हो गया मृतक ने  इंडियन बैंक गौरहारी से वर्ष 2015 में 188000 रुपए का किसान क्रेडिड कार्ड भी बना था बैंक वाले नोटिस भी दे गए थे खराब फसल और बैंक के कर्ज से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक केशव का पोस्टमार्टम करते हुए मामले की जांच शुरू की गई है।

रिपोर्ट-  इसराईल कुरैशी

इस खबर को शेयर करें: