चन्दौली सकलडीहाः सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। लेकिन विकास खंड सकलडीहा के जलालपुर गांव में जमीन के अभाव में महिनो से कार्य अधर में लटका हुआ है। जिससे शासन की मंसा पर पानी फिरता दिख रहा है।
क्षेत्र के जलालपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत गांव की गलियों में पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ टोटी लगाने का भी कार्य कर लिया गया है। इसके उपरांत बोरिंग और पंप हाउस बनाकर रंगरोदन भी कर दिया गया है। लेकिन अभी तहसील प्रशासन द्वारा पानी टंकी और सोलर पैनल लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराने से लगभग सात महीने से सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है। इसको लेकर ग्राम प्रधान राजबली यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी, एसडीम,तहसील दिवस तक लिखित रूप से फरियाद कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि अगर गांव सभा में जमीन होगी तो उपलब्ध कराया जाएगा। अगर नहीं होगी तो जमीन खोजकर उपलब्ध कराई जाएगी।