मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के भीलगो गांव में शॉर्ट सर्किट होने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया भीलगो गांव निवासी रसीले बिंद पुत्र स्व0 रामबली बिंद के घर में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई उसमें रखा आटा चक्की की मशीन धान कुटाई व एक मोटर साईकिल सरसों आटा गेहूं आदि लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ग्राम प्रधान अमलेश कुमार द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित किया गया।