![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724861703-1000305990.jpg)
हजरत कासिम नाल दुल्हा कमेटी की तरफ से दुल्हा जुलूस में आप के द्वारा किए गए
उत्कृष्ट सेवा कार्य एवं सहयोग के लिए और जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए हजरत कासिम नाल दुल्हा कमेटी
एवं अहले बनारस की आवाम की तरफ से आपको हजरत कासिम नाल दुल्हा योद्धा सम्मान से सम्मानित करते है।
सम्मानित किए गए सदस्य का नाम : नेट समीर अली और इमरान खान तालिब खान
अतः आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।