अयोध्याः करवा चौथ वा दीपावली त्योहारों की धूम मची है वहीं पर अयोध्या में ई-रिक्शा चालकों ने एक जुट होकर अपने वाहनों को अयोध्या में खड़ा कर हड़ताल किया और अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन से मांग किया है कि जहां एक तरफ अयोध्या को विकास व सौंदर्य करण की ओर ले जाया जा रहा है.
वहीं ई रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी का भी ध्यान रखा जाए महंत पवन तिवारी ने कहा कि इस महंगाई के दौर में अगर ई रिक्शा चालक को अयोध्या में प्रवेश नहीं किया जाएगा तो उनकी रोजी-रोटी पर खास असर पड़ेगा जिससे उन्हें अपनी जीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा सभी ई रिक्शा चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लेकर पुनः ई रिक्शा को मार्गों पर चलने दिया जाए जिससे परिवार का भरण पोषण करने में आसानी हो सके अगर प्रशासन ई रिक्शा चालकों को प्रवेश नहीं देगा तो वह अपनी गाड़ी किस तरह से चलाएंगे और परिवार का भरण पोषण किस तरह से करेंगे आज इन्हीं मांगों को लेकर अयोध्या के सभी ई रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर रखी है।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी