चंदौली सहायक विकास अधिकारी राकेश दीक्षित के निर्देश से ट्रेनर सहज डिस्ट्रिक मैनेजर आक्रांत गुप्ता द्वारा पंचायत सहायको को सहज आईo डीo का प्रशिक्षण कराया गया ।
इस सहज आईoडीo से पंचायत सहायक अपने अपने ग्राम पंचायत में आसानी से पंचायत भवन पर आन लाइन आवेदन कर सकेंगे ।
पंचायत सहायक अपने ही पंचायत भवन पर लाभार्थी लोग का आय,जाति,निवास, राशन कार्ड, बिजली बिल पैन कार्ड,बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन आदि फॉर्म आन लाइन कर सकेंगे । ताकि ग्राम पंचायत के लाभार्थीयो को इधर उधर न भटकना पड़े ।
वही कंप्यूटर आपरेटर विजय यादव व सर्वजीत कुमार द्वारा बारी बारी से पंचायत सहायकों को सहज आईo डीo ट्रेनिंग में लैपटाप, मोबाइल फोन गूगल क्रोम द्वारा प्रशिक्षण कराया गया और पंचायत सहायकों की सहमति जताया गया ।
टीम के पंचायत सहायक धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि हम सभी पंचायत सहायक को पंचायत भवन पर इंटरनेट की सुविधा मिल जाए तो फॉर्म आन लाइन करने में कोई समस्या नहीं होगा ।
इस दौरान राजकुमार यादव ,शुभम यादव, अजय कुमार गुप्ता, प्रशांत यादव, धर्मेंद्र भारद्वाज, सीताराम यादव, बृजेश सोनकर , अशोक सोनकर,आनंद मौर्या,नेहा विश्वकर्मा, सरिता कुमारी, संजू कुमारी आकांक्षा मौर्या, पूजा यादव, प्रमिला कुमारी, वंदना, प्रियंका, सुधा आदि लोग मौजूद रहे ।