सकलडीहाः पीजी कालेज सकलडीहा में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर वक्ताओं ने अपना विचार प्रकट किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया। इस मौके पर अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139196-1755663709.jpeg)
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है । जिसके महिलाएं सशक्त हो सकती हैं। इसलिए शिक्षा और निर्भरता बहुत जरुरी है। वही बतौर मुख्य अतिथिकाशी हिंदू विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका सोनकर ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए महिलाओं को सतत संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने अपने निजी जीवन से उदाहरण देकर लड़कियों को प्रेरित किया। समाज में बहुत सारी बाधाएं होती हैं ,लेकिन हौसले मजबूत हो तो उसे पार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्त्री पुरूष बराबरी का मतलब स्त्री पुरुष की तरह शोषक न बन जाए बल्कि समता मूलक समाज हो। जहां दोनों के बीच बराबरी का भाव हो। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर महेंद्र सिंह ने कहा कि चिपको आंदोलन महिलाओं ने ही छेड़ा था। संघर्ष शील महिलाओं ने इतिहास रचा है। इसके बाद छात्रों को माई भारत पोर्टल पंजीकरण हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर जितेंद्र यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्याम लाल यादव ने किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139210-1261002335.jpeg)
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनिल तिवारी, धर्मेंद्र यादव,शुभम सिंह, श्याम सुंदर,श्याम लखन, ऋषिकेश भारती, आकाश यादव, नियामत अली,आकाश गौतम,ऋषि पाल ,राधिका यादव ,कीर्ति गोंड, देवंती सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139237-974537991.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139245-721817064.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139254-1452655304.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139268-765632287.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139276-324819822.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139285-1406197665.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710139307-217756244.jpeg)