![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735537553-whatsapp_image_2024-12-30_at_1.01.08_am.jpg)
सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने लोगों के बीच हंगामा मचा दिया है,
फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया हैरान कर देने वाला नज़ारा।
जिसमे ईल मछली हजारों फिट ऊपर हेरॉन पक्षी का पेट फाड़कर बाहर आई है,
यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही दुर्लभ भी थी।
पोस्ट के वायरल होने के बाद से लेकर अब तक इसे 31.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है
तो वहीं 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इस अद्भुत तस्वीर को लाइक भी किया है.