Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भारत की थोक महंगाई मार्च में बढ़कर 0.53% हो गई है। महंगाई का ये बीते 3 महीने का उच्चतम स्तर है। फरवरी में थोक महंगाई 0.20% और जनवरी में 0.27% रही थी। थोक महंगाई में ये तेजी खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ने से आई है। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सोमवार (15 अप्रैल) को डेटा रिलीज कर इस बात की जानकारी दी।


एक साल पहले यानी मार्च 2023 की बात करें तो थोक महंगाई तब 1.34% रही थी। वहीं अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर 2023 तक महंगाई निगेटिव जोन में रही थी। अप्रैल में महंगाई -0.92% तो अक्टूबर में -0.52% रही थी।

 मार्च में खाद्य महंगाई दर बढ़ी

•  खाद्य महंगाई दर फरवरी के मुकाबले 4.09% से बढ़कर 4.65% हो गई।
•  रोजाना जरूरत के सामानों की महंगाई दर 4.49% से बढ़कर 4.51% हो गई है।
•  फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -1.59 से घटकर -0.77 रही।
•  मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -1.27% से घटकर -0.85% रही।

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: