Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभा में हुए झमाझम बारिश व आकाशी बिजली के कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था लगभग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। जिसे सुदृढ़ करने के क्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। वहीं बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों द्वारा अपनी जान को भी जोखिम में डालने का कार्य करते हुए पाया गया।

 

जहां खेतों के बीच तिरछे हुए खंबे पर बिजली कर्मचारियों द्वारा चढ़कर मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा था। वही विभिन्न स्थानों पर कर्मचारियों द्वारा खराब इंसुलेटेड को बदलने के साथ बिजली सप्लाई में उत्पन्न खराबियों को दुरुस्त किया जा रहा था। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की दो बिजली कर्मचारियों को करंट के झटके भी लग गए थे।

 

इन सब के बाद भी बिजली कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य काबिले तारीफ दर्शाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी जिसके कारण हम लोगों के सामने विभिन्न प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो गई थी।

 

वही कुछ स्थानों पर बिजली कर्मचारियों की सूझबूझ से बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई। बीच-बीच में विद्युत कटौती करने के साथ उत्पन्न कमीयों को दूर करने का कार्य भी किया जा रहा है। चर्चा के दौरान जे ई मनीष कुमार ने बताया की धानापुर से लेकर सकलडीहा के बीच में लगभग सैकड़ो स्थान पर आकाशीय बिजली से नुकसान हो गया था।

 

जिसमें कर्मचारियों द्वारा अपनी समझदारी का परिचय देते हुए कर्मियों को दूर करने का कार्य किया जा रहा है वही मरम्मत के दौरान दो कर्मचारी घायल भी हो गए थे, इन सब के बाद भी लगातार बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही सभी कर्मियों को दूर करते हुए  क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: