देवरियाः विकासखंड भागलपुर मईल थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्ष उलाश के साथ मोहम्मद साहब का जन्मदिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनिका से प्रारंभ कर मईल नारियाव पिपराबाध बिसौली राजू नगर बरठा चौराहा देवढ़ी होते हुए पनिका में समापन किया गया जुलूस की शिरकत मुख्य रूप से हाफिज समीम हाफिज समीम हाफीज हाफिज आशिक हाफीज आबिद हाफिज खालिद हाफिज खालिद शमशाद अहमद हदिस अंसारी युनुस अंसारी मोहम्मद शमी मोहम्मद शरीफ रहमत सिराज खान इस्तखार आमिर शाहिद लगभग 500 लोग जुलूस में शामिल रहे जुलूस में चलते चलते नुक्कड़ सभा होती रही जिसमें हाफिज अली निजामी द्वारा पैगंबर साहब के बारे में बताते हुए जुलूस को आगे की तरफ अग्रसर करते रहे समापन के समय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारा प्रेम मोहब्बत प्रदर्शित करते हुए मजहब से संबंधित प्रसाद का वितरण किया गया मुस्लिम समाज के आबिद अली ने बताया कि यह त्यौहार मुस्लिम समाज के लोग हरसोलाश के साथ मानते हैं जो की मोहम्मद साहब का जन्मदिन है।
रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा