Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फतेहपुर। हुसैनगंज कस्बे में कापी किताब व जूते चप्पल के थोक विक्रेता का अपहरण कर छोड़ने के एवज में संदीप गुप्ता से 10.50,000/- रूपये नगद, एक सोने की अंगूठी, एक  सोने की चैन व एक मोबाइल फिरौती में लेकर छोड़ा गया था। जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 127 (2)/352/351(2)/308/140(2)/115(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  दिनांक 12.03.2025 को एसओजी, सर्विलास, थाना हुसैनगंज पुलिस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अपहरण में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गौशाला रोड हड़िया सलेमाबाद थाना हुसैनगंज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 लाख रूपये नगद (फिरौती), एक  सोने की अंगूठी, 03 तमन्चा 315 बोर व 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अद्धी 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक झोला जिस पर संदीप जनरल स्टोर बाजार रोड हुसैनगंज व एक 120 कार, दो मोटर साइकिल बरामद हुआ जो अपहरण करने में अभियुक्तो द्वारा रेकी करने व अपहरण करने में वाहन को प्रयोग में लाया गया था। बरामदगी के आधार पर थाना हुसैनगंज पर मु0अ0सं0 47/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

इस खबर को शेयर करें: