चंदौलीः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक साथ नवविवाहित जोड़े एक दूसरे के दंपति सूत्र बंधन में बंधे. वही इस सामूहिक विवाह में आठ विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों के विकास खंडों का नेतृत्व कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब परिवारों के हित की यह योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पूर्ण रूप से सफल हो इसके लिए अपना भरपूर योगदान देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा.
जनपद चंदौली के विकासखंड सदर में नेतृत्व कर रहे जिलाधिकारी महोदय विकासखंड चकिया में नेतृत्व कर रहे वर्तमान भाजपा विधायक कैलाश आचार्य विकास खंड प्रमुख तो वही खंड विकास साहबगंज में नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंदौली छत्रबली सिंह एवं सरिता सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया.
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में आठों विकास खंडों के अंतर्गत आने वाली थाना अध्यक्षों की टीम ने अपने दल बल के साथ विवाह स्थल पर तन्मयता से अपने कार्य का निर्वहन करते हुए देखे गए. जनपद की जनता ऐसे अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधियों की भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है. वही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ को कोटि कोटि धन्यवाद दिया.
रिपोर्ट- मो तसलीम