![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738911614-whatsapp_image_2025-02-07_at_10.37.21_am.jpg)
वाराणसी। रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
लोग किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।
इन गाड़ियों का होगा संचालन
06 फरवरी को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जाएगी।
06 फरवरी को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जाएगी।
06 फरवरी को 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, झूसी 09.55 बजे पहुंचेगी।
06 फरवरी को 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.00 बजे चलाई जाएगी।
06 फरवरी को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी।
06 फरवरी को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जाएगी।
06 फरवरी को 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुंचेगी।
06 फरवरी को 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जाएगी।