Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 यूथ हॉस्टल ,संजय प्लेस, आगरा के सभागार में आगरा मंडल पंजा कुश्ती (आर्म रैसलिंग) एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए जिनकी सूची इस प्रकार है- रामबाबू हरित -अध्यक्ष , राकेश बघेल- कार्यकारी अध्यक्ष,शशि प्रभा- उपाध्यक्ष, रीता वोस-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिलेश अग्रवाल -उपाध्यक्ष, रुपेश अग्रवाल -उपाध्यक्ष,राजेश सिंह- उपाध्यक्ष ,राजीव शर्मा- उपाध्यक्ष, उमा फौजदार -सचिव,मोहित वर्मा- कोषाध्यक्ष ,विमल पटेल- उपकोषाध्यक्ष, जयंत चौधरी,दीपक उपाध्यय- संयुक्त सचिव, असलम खान- तकनीकी सचिव,संकेत सोनी- सह तकनीकी सचिव । उपरोक्त सभी चुनाव श्री शंकर देव तिवारी जी जो के नामांकन अधिकारी थे उनकी देखरेख में संपन्न हुए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर बीपी सिंह भी उपस्थित थे ,उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से 11जनवरी 2025 तक आगरा में 17वीं उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कृष्णा पी. जी. कालेज, फतेहाबाद रोड पर किया जाएगा

इस खबर को शेयर करें: