Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः सड़क चौड़ीकरण से चहनियां कस्बा में दो दिनों से बिजलीं की सप्लाई ठप्प है । आधा बाजार में बिजलीं की सप्लाई ठप्प है तो आधा जल रहा है । लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । 

  चन्दौली से तिरगांवा तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है । चहनियां कस्बा में हरे पेड़ो को काटकर बिजलीं के खम्भे को नाली के पास सटाकर लगाने का कार्य चल रहा है । जिसके कारण दो दिनों से बिजलीं की सप्लाई आधा कस्बा में नही है । आधा सप्लाई कस्बा में चल रहा है । दो दिन से आधा कस्बा के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: