Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनियां बिद्युत उपकेंद्र से जुड़ी मथेला फीडर पर तीन दिनों से बिजलीं की सप्लाई गायब है । बुधवार को आयी आंधी पानी से खण्डवारी गांव में गिरा बिजलीं का पोल से दर्जनों गांवों की सप्लाई ठप्प है । पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । 

 

चहनियां स्थित बिद्युत उपकेंद्र से जुड़ी मथेला फीडर से खण्डवारी,बन्धवापर,रानेपुर,बिसूनपुरवा, आधा मथेला,लोलपुर,महुआरीखास,बिसुपुर,महुअरिया,सिकरौरा,महड़ौरा,पकड़ी,घनश्यानपुर,पक्खोपुर,कांवर,डेरवा,देवाईतपुर आदि गांवो की बिजलीं सप्लाई तीन दिनों से ठप्प है ।

 

उक्त लगभग 15 हजार की संख्या में लोग बिजलीं से प्रभावित है । चहनियां बिद्युत उपकेंद्र से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बुधवार को आयी आंधी पानी से दो बिजलीं का खम्भा गिर गया था । गुरुवार को खम्भा लगाने के लिए पहुँचा

 

हाइड्रा ट्रैक्टर वहां पानी व कीचड़ देख वापस हो गया । शाम को पुनः बारिश के कारण सभी कर्मी चले गये । तीसरे दिन शुक्रवार को लगातार ग्रामीणों के दबाव से जे ई सुभाष यादव ने बिद्युत उपकेंद्र के सभी सम्बीदा कर्मियों को लगाकर हाइड्रा ट्रैक्टर व कर्मियों की मदद से कार्य मे जुटे रहे ।

 

 

 

रिपोर्ट लीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: