![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729684487-whatsapp_image_2024-10-23_at_2.41.34_pm.jpg)
बिजली तार और पोल शिफ्टिंग करने के लिए बुधवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 11 केवी मढौली, चांदपुर, लोहता और बजरंग नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं, 132 केवी कंचनपुर से डीपीएच तक निर्मित नई 33 केवी लाइन पर लोड देने के लिए सुबह 12 से शाम 2 बजे तक 33 केवी लोहता लाइन का शटडाउन रहेगा। यह जानकारी अधिशासी अभियंता आशीष कुमार ने दी।
निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि काशी उपकेंद्र का कोनिया फीडर बुधवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे बंद रहेगा। धोबी घाट, कोनिया, विजयीपुरा की बिजली कटी रहेगी।
दौलतपुर, न्यू दौलतपुर और रमरेपुर फीडर से बुधवार को सुबह 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। लोहता फीडर सुबह 11 से शाम पांच बजे तक तथा कंदवा फीडर दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद रहेगा।