रोहनिया l गरीब को सरकारी आवास देने पर केंद्र व प्रदेश सरकार लगा तार जोर दे रही है वही आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सिहोरवा दक्षिणी मे पात्र लाभार्थी आवास के लिए दर दर भटक रही है ग्रामीण,ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा
आवास उषा पत्नी स्व.लालचंद गाँव मे पन्नी लगा कर अपनी झोपड़ी बना रखी है जिसमे अपना जीवन यापन कर रही है उषा ने बताया की
पक्का मकान बनवाने के लिए सरकारी आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव शंकर सरन दुबे से कई बार कहने के बाद अभी तक नहीं बन सका सरकारी आवास इस सम्बन्ध मे पंचायत सचिव शंकर सरन दुबे ने बता की 28 तारिक से आवास योजना चल रहा है जो भी छूटा है सबका आवास बन जायेगा