![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713337151-c56392ee-11ca-4a59-9588-66059a6619cd.jpg)
दिल्लीः एलन मस्क जब से एक्स के मालिक बने हैं तब से उनका पूरा ध्यान एक्स से पैसे कमाने पर है. पहले एलन मस्क ने एक्स की पेड सर्विसेज लॉन्च की और ब्लू टिक को शुल्क आधारित किया. अब एक्स की नई पॉलिसी के मुताबिक एक्स पर पोस्ट करने, किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे. फ्री में आप सिर्फ किसी अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे.