Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज, चंदौली। शुक्रवार को बड़गांवा गांव के झाल के पास लेफ्ट कर्मनाशा नहर का तटबंध टूट गया, जिससे किसानों को धान की नर्सरी डालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

किसान अपने खेतों में धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे हैं, जिससे वे परेशान हैं। धान की नर्सरी डालने में पहले से ही विलम्ब हो चुका है। दो दिन पहले नहर में पानी आते ही किसान धान की नर्सरी डालने की तैयारी कर रहे थे,

 

लेकिन खेतों तक पानी पहुंचने से पहले ही बड़गांवा झाल के नीचे तटबंध टूट गया। कुलावे से पानी निकलकर पुनः नहर में चला जा रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं। धान की नर्सरी जून के प्रथम सप्ताह तक पड़ जानी चाहिए थी, लेकिन नहर के विलम्ब से खुलने के कारण धान की नर्सरी में देरी हो रही है।

 

 

तटबंध टूटने से ठेंकहा, बड़गांवा और सुबन्था मौजा के लगभग 800 बीघा खेतों में धान की नर्सरी नहीं लग पाई है। किसानों ने उच्चाधिकारियों को तटबंध टूटने की सूचना दी है। किसान अफसाद खां, महबूब, बुद्धन, मकसूद, दशमी, शमशाद, रामजनम, रामलाल आदि ने बताया

 

कि हर वर्ष धान की नर्सरी डालने से पहले तटबंध टूट जाता है। किसान स्वयं अपने सहयोग से मरम्मत कराते हैं।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: