Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज (चंदौली)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहाबगंज की बैठक शनिवार को सेमरा गांव के बगीचे में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने की। इसमें संगठन सृजन कार्यक्रम पर गहन मंथन हुआ। जिलाध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस की जमीनी मजबूती के बिना संघर्षों को सफल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव तक पार्टी की नीतियों और विचारधारा को पहुंचाने की अपील की।बैठक में डॉक्टर रामआधार जोसेफ ने कहा,मेरी लालच यह है कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में सत्ता में और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखूं।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजई तिवारी ने कहा"हमें नेता बनने के बजाय कार्यकर्ता बनना चाहिए। इससे अहंकार दूर होगा और संगठन मजबूत होगा। अन्य वक्ताओं ने भी कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाने की रणनीति पर चर्चा की और इसे तेज करने का संकल्प लिया।बैठक में मुख्य रूप से देवेंद्र प्रताप सिंह, विजय त्रिपाठी, रामानंद सिंह यादव, मुनीर खां, प्रताप पांडेय, गंगाराम, राजेंद्र गौतम, रजनीकांत पांडेय, शशि उपाध्याय, राममूरत गुप्ता, बदरुजमां अंसारी, दिलीप दूबे, आजम अंसारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन गंगाराम ने किया। अंत में संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

परिनिर्वाण दिवस - देवराज यादव, बबेरू 

इस खबर को शेयर करें: