Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सकलडीहा  ब्लॅाक संशाधन केन्द्र धरहरा पर गुरूवार को चौथे दिन बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणितीय दक्षताओं के विकास पर जोर दिया गया। पांच फरवरी से चार दिवसीय प्रशिक्षण अंतिम दिन रहा। इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।


प्रशिक्षण के चौथे दिन कक्षा चौथी और पांचवी के शिक्षा पर विस्तृत चर्चा करते हुए ग्रुप वर्क में जानकारी दी गयी। इस मौके पर बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणितीय दक्षताओं के विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षको शिक्षिकाओ एवं शिक्षामित्र के चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में निपुण भारत के लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसी क्रम में पांच बैच का प्रशिक्षण होना है। बीईओ अवधेश कुमार राय ने प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को गतिविधियों को बहुत बेहतर तरीके से अपने विचारों का आदान-प्रदान करने का जोर दिया। शिक्षक संदर्शिका के अनुसार फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमैरेसी के तहत सभी विद्यालय के सभी बच्चों को निपुण करने के लिए हर संभव प्रयास करने को बताया। इस मौके पर एआरपी प्रभात पटेल, प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार, दीनदयाल पांडे, परमानंद शर्मा एवं बीएसी एहसान आलम, जयनारायण यादव, नागेन्द्र कुमार, शिवमंगल शर्मा, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- आलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: