![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712903006-1aa12ee0-11cd-45a1-9e9f-cc148f876553.jpg)
चंदौलीः गर्मी के मौसम प्रारंभ होते ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे लोगों को प्याऊ जल के साथ विभिन्न प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती है। जबकि शासन द्वारा विद्युत व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के क्रम में लाखों रुपए खर्च कर क्षेत्र में पुराने तारों को हटाकर केवलिंग का कार्य भी किया गया था। वहीं क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो इसके लिए कुछ दिनों पहले ही उप केंद्र पर पैनल के साथ कई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में तमाम फिडरो के लोड को चेक करते हुए जिन केबलों पर अत्यधिक भार थे उन्हें अन्य केबलों पर ट्रांसफर किया गया। चर्चा के दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि गर्मी के सीजन प्रारंभ होते ही घरों पर बिजली की खपत बढ़ जाती है।
वहीं जिस फेस पर बिजली का भार ज्यादा होता है वह केवल टूट जाते हैं तथा उस फेस में अक्सर व्यवधान उत्पन्न होती है। इन्ही सब सावधानियो को देखते हुए विभाग द्वारा प्रत्येक फिडरो की चेकिंग की जा रही है, तथा आवश्यकता अनुसार लोड परिवर्तन किया जा रहे हैं। जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति में उत्पन्न हो रही व्यवधानों की समस्याओं से बचा जा सके। वहीं इस कार्य में राजन,पिंटू,विपिन,राजेश द्वारा थाना गली तहसील फीडर की चेकिंग की गई तथा संबंधित अधिकारियों को उचित जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी