टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड था, दरोगा भी घायल
~~~~ गाजियाबादः शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड बदमाश मारा गया। मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। बदमाश की पहचान दिल्ली के अक्की उर्फ दक्ष के रूप में हुई है। बिजनेस हेड विनय त्यागी की 4 मई की रात लूट के बाद हत्या कर दी थी।
DCP निमिष पाटिल ने बताया, शुक्रवार सुबह 5 बजे साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में पुलिस और 2 बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश और एक सब इंस्पेक्टर घायल हुए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भेजा गया। बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। बदमाश का साथी फरार हो गया।
सीलमपुर का अक्की लूट और हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी से लूटा गया मोबाइल रिकवर हुआ है।