वाराणसीः मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया...
1. कैंट रेल्वे स्टेशन के पास स्थित नेहरू पार्क में अवैध रूप से अतिक्रमण कर वेंडिंग करे रहे वेंडरों को हटवा कर पार्क को खाली करवाया गया l
2. कर अधीक्षक भेलू पुर जोन के नेतृत्व में खोजवाँ, नगवाँ क्षेत्रों में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 01 भैंस और 08 गाएं ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया l
3. जोनल अधिकारी आदमपुर श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में हनुमान फाटक के इलाके में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए सात दुकानों को सील किया गया l
4. जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन श्री इंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में वरुणा पुल से कचहरी फल मंडी होते हुए सर्किट हाउस तक मार्गों पर अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया वहीं कुछ का अतिक्रमित सामान /साईकिल ज़ब्त कर लिया गया l
5. उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
6. कुल जुर्माना राशि :- प्लास्टिक - रू. 1200/- मात्र l
रिपोर्ट- रोशनी