
सड़क चौड़ीकरण में लोहता थाना का अतिक्रमण को लोहता थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार अतिक्रमण को हटवाते हुए दिखाई दिए और सड़क चौदीकरद के इस कार्य में पूरा सहयोग किए और तेजी से लोहता सड़क मार्ग चौड़ी करड़ कि जा रही है
और प्रधानमंत्री मोदी योगी के द्वारा देश में सड़कों का चल बिछाया जा रहा है और हर जगह सड़के चौड़ीकरण की जा रही है और देश हमारा तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा और रात दिन सड़कों का चौड़ी करड़ का काम चल रहा है
और चांदपुर से लेकर कमसेठी तक सड़के चौड़ी करड़ की जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा नई-नई योजनाएं लागू की जा रही है और देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है