वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने एक पेड़ मां के नाम’ एक अनूठा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। एक पेड़ मां के नाम यानी स्वच्छ जीवन सुन्दर भविष्य का निर्माण अपनी प्राकृतिक सुंदरता और घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध है।
प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय जी ने कहा की इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व का सम्मान, हरे-भरे परिदृश्य को और अधिक हराभरा बनाना है। इस अभियान के तहत हर व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस विचार के पीछे एक गहरा भावनात्मक तत्व है,
जो मां के अनमोल योगदान का प्रतीक है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा पौधारोपण अभियान में इस तरह के पौधारोपण को प्राथमिकता दिया जाए
जो पर्यावरण के लिए ज्यादा फायदेमंद हो जैसे बरगद का पेड़ जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है जड़ी बूटियां वाले पेड़ पौधे जो दवाइयां बनाने काम आते हैं आवाला, जामुन, अमरुद ,अर्जुन ,सहजन, नींबू ,तुलसी ,गिलोय के पौधे जरूर लगाए ।
इस अवसर पर अंशुमान चौरसिया,आशीष मोहन, प्रणव दुबे,पवन सिंह,हर्षित सिंह , इत्यादि लोग मौजूद रहे।आशीष जी ने कहा की यहां यह उल्लेखनीय है
कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ वृक्षों के रोपण का लक्ष्य है। ऐसे पौधे ज्यादा लगाया जाए जिसमें पक्षियों का भरण पोषण होता है
जैसे छायादार वृक्ष और पक्षियों का आश्रय प्रदान करता है और साथ ही पर्यावरण शुद्धि में महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय
अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अमित कुमार तिवारी जी , प्रदेश अध्यक्ष , संपूर्णानंद पांडेय जी
, आशीष मोहन , अंशुमान चौरसिया , डॉ.सत्य प्रकाश तिवारी ,चंद्रमौली चतुर्वेदी , आदि लोग सम्मिलित हुए।।