![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713867651-138d02e6-3171-4048-ae55-acd283c0bc05.jpg)
वाराणसीः रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के उद्यमियों की एक बैठक पुलकित गर्ग उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ रखी गई थी ।बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के बाहर स्थित इकाईयों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था में वाराणसी विकास प्राधिकरण की क्या भूमिका हो सकती है इसी पर चर्चा की गई। कुछ समय पूर्व इस क्षेत्र के लिए एक करोड रुपए वाराणसी विकास प्राधिकरण से सड़कों के चलने योग्य बनाने के लिए अवमुक्त हुए थे उसके कार्य की समीक्षा उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713867613-1660304923.jpg)
पुलकित गर्ग ने सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाएं की आवश्यकता का अवलोकन किया। आगमन पर सुरेश पटेल एवं राकेश जायसवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
बैठक अनमोल जी के प्रतिष्ठान बारू पाॅलिटेक्स के सभागार में रखा गया था।
जिसमें विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त राकेश जायसवाल, सुरेश पटेल, सुरेन्द्र सोनी, रामकृष्ण, संजय श्रीवास्तव, अरविन्द अग्रवाल, हरिओम, आर के सिंह सहित अनेक उद्यमियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के बाद अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने किया.
रिपोर्ट-संतोष अग्रहरि