Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा(चंदौली)नगर पंचायत स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद की स्मृति में  खेल दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय खेल दिवस तथा मेजर ध्यानचंद का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  संयोजक डा0अवनीश कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया ।

उक्त अवसर पर छात्राओं के बीच विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया । साथ ही साइंस एवं कॉमर्स फैकल्टी की तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा वर्ष 2025 में कालेज से पासआउट उक्त दोनों फैकल्टी की छात्राओं हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण सहित उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय से आपने जो भी शिक्षा प्राप्त की है और संस्कार ग्रहण किए हैं उसे आत्मसात करते हुए अपने जीवन पथ पर निरंतर आगे बढ़ें । उक्त अवसर पर डा0 रवि प्रकाश, डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0 अवनीश कुमार सिंह एवं डा0 अमित कुमार ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं । उक्त कार्यक्रम में डा0 अभय राज यादव, डा0 अनुराग सिंह, डा0 सर्वेश तिवारी, डा0 रितेश कुमार सिंह, डा0 ऋतेष गौरव, डा0 श्रद्धा मिश्रा व डा0 संकट मोचन झा, प्रमोद कुमार केशरी, शिवशंकर कुमार एवं राजन पाण्डेय सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं ।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: