Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी में किन्नर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया। किन्नर 4 दिनों से लापता था। अब उसकी डेड बॉडी बरामद की गई है।
लाश पर गहरे जख्मों के निशान मिले हैं। साथ ही गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मामला रोहनिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा- उसके साथियों ने ही बेटे की हत्या की है। पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया है।

कछवां के पिलोरी गांव में मिली लाश

बुधवार की सबुह कछवां थाना पुलिस को सूचना मिली कि पिलोरी गांव के बाहर कुएं में एक लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला। इसके बाद उसकी शिनाख्त की गई। सूचना मिर्जामुराद थाना पुलिस तक पहुंची। यहां पुलिस ने हाल-फिलहाल में मिसिंग लोगों की फोटो से शव की शिनाख्त की कोशिश की और उनके परिजनों को भी सूचना दी।
इसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने लाश की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छाव निवासी चंदन पटेल उर्फ चांदनी पुत्र राजबंद के रूप में की। परिजनों ने चार दिन पहले ही मिर्जामुराद में चांदनी की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

इस खबर को शेयर करें: