Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सोनभद्र: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि जनपद सोनभद्र में वाराणसी के शहीद शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के प्रकरण को लेकर के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर लगातार दूसरे दिन मूल्यांकन का पूर्णतः बंद रखा गया।

 

इस बंद में राजकीय शिक्षा संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के अलावा पांडेय गुट, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षक महासभा से संबंधित सभी राजकीय , सहायता प्राप्त अशासकीय एवं वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक साथियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

 

मंगलवार को आक्रोशित शिक्षक साथी राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज से जुलूस के रूप में बढ़ौली चौराहा तक गए एवं पुनः राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज में सभा के रूप में यह जुलूस समाप्त हुआ। 

 


  इस अवसर पर मूल संघ के जनपद सोनभद्र जिला अध्यक्ष डॉ राजन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति मंडलीय संयुक्त मंत्री डॉ आरती सिंह , जिला मन्त्री अमर सिंह, कुलदीप सिंह यादव, मण्डलीय प्रचार मन्त्री विकास, पांडेय गुट के शैलेंद्र चतुर्वेदी, डीपी सिंह, मिथिलेश गोस्वामी, शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्र, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के सुनील कुमार राव, संतोष सिंह, राकेश शुक्ल, चेतनारायण अच्छा के गुलाब राय समेत भारी संख्या में माध्यमिक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं । सभी संगठनों ने एकमत से शहीद धर्मेंद्र कुमार को न्याय दिलाए जाने की पुरजोर मांग शासन प्रशासन से की ।

 

इसके अंतर्गत पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजे की धनराशि ,मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी तथा शिक्षकों को इस प्रकार के कार्यों में न लगाए जाने की मांग की गई।

इस खबर को शेयर करें: