Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जनपद अम्बेडकर नगर के थाना जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलक टांडा में विगत दिनांक 15/11/2024 को बारात आई थी बारात में खाना खाने आए पप्पू सफाई कर्मी पुत्र रामधारी,टीप्पू पुत्र रामधनी, सन्तोष पुत्र

रामधनी,हरगिन्द पुत्र फिरतू, रामचंद्र पुत्र फेरई,सपा नेता प्रेमप्रकाश पुत्र हरमुन,अजय पुत्र श्रीराम ने पीड़ित परिवार को शनि कुमार पुत्र बुधई,भांजे रुपांशु कुमार और बहन से हाथापाई और भद्दी भद्दी गालियां देते जमकर मारपीट किए। आपको बतादे कि यह मामला पप्पू सफाई कर्मचारी व सपा नेता प्रेम प्रकाश के उकसावे पर गाँव आई बारात में मारपीट सोची-समझी साजिश के तहत किये। जिस व्यक्ति ने बारात में तांडव किया,

उसके खिलाफ मुकदमा न दर्ज करके साहब ने पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

बीते 17 दिन हो गए साहब ने अभी तक पीड़ित परिवार का मुकदमा नहीं दर्ज कर सके। लगता है साहब किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं । अगर बड़ी घटना घटती है

तो क्या प्रशासन इस मामले की जिम्मेदारी लेगा पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। खैर छोड़िए जहांगीरगंज थाने की आम बात है। देखना यह है कि पीड़ित परिवार का मुकदमा साहब कब दर्ज करते हैं।

रिपोर्ट पंकज

इस खबर को शेयर करें: